Kajal Mehta | Writer
Hey! So Glad You're Here, It's About Me
मैं काजल महेता हूँ और हमारे पारिवारिक व्यवसाय में व्यस्त हूँ ।
मैं अच्छी पुस्तकों पढ़ने और जीवन में हुए अनुभवों को लिखने का शौक रखती हूँ । इ.स. २०१५ से , मैं कपोल मित्र , कपोल दरपन और बागबान जैसे सामायिको, समाज में कार्यरत व्यावसायिकों ,ख्यातनाम लेखकों के विषे में लेख और वार्तालाप बगरे नियमित लीख रही हूँ । ऐसे मुझे एक लेखिका की पहचान मिली ।
मुझे बताते हुए खुशी हो रही हैं की बहुत सारे दोस्तों को मेरा लेखन पसंद आ है और हमेशा मेरे लेख भेजने को कहते हैं , जिससे मैं मेरे बलोग और वेबसाइट बनाने के लिये प्रोत्साहित हुई । जिससे मैं, मेरे प्रेरणादायी लेख बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकूँ और वौ माध्यम से में अनेक लोगों के पथदशँक बन, समाज सेवा का कार्य कर सकूँ । मैं एक व्यवसायी रत्री होके मैंने कभी भी सोचा नहीं था की मैं मेरा एक बलोग और वेबसाइट बनाऊंगी ।
मेरा मानना है की मनुष्य का जीवन, अगरबती जैसा होना चाहिए, जो स्वयं जल कर वातावरण को सुगंधित बनाए रखे ।
मैं आशा रखती हूँ की साहित्य के विषय में जो थोड़ी सी समझ से मेरे लेख के माध्यम से समाज सेवा करने का प्रयास आप सभी मित्रों स्वीकार करें ।